दस हजार लोगों को किया सशक्त: हिंगोनिया
जोधपुर। राजस्थान एससी-एसटी हेल्प ग्रुप का वार्षिकोत्सव सूचना केंद्र स्थित मिनी ऑडिटोरियम में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों व हेल्प ग्रुप के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव का आगाज अतिथियों की ओर से तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात एक से बढक़र एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। राजस्थान हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने पॉवर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ग्रुप की गतिविधियों, कार्यप्रणाली व अब तक आयोजित कार्यशालाओं की विस्तृत जानकारी दी। ग्रुप की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने बताया कि राजस्थान एससी-एसटी हेल्प ग्रुप गत एक वर्ष से राजस्थान के सभी जिलों में कार्यरत है। इस ग्रुप के माध्यम से दलित व वंचित तबके को कानूनी, शिक्षा, एट्रोसिटी एक्ट, आरटीआई एक्ट, सरकारी योजनाओं में मिलने वाली विभिन्न आर्थिक सहायता, विधिक सहायता तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। अब तक 10 जिलों में 10 हजार लोगों को वर्कशॉप के माध्यम से कानूनी रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है। उद्बोधन सत्र में नीलम बोद्ध ने महिला शिक्षा को अनिवार्य बताते हुए इसके प्रभाव के बारे में बताया। प्रोफेसर सोहनलाल मीणा ने संवैधानिक अधिकारों को व्याख्यित किया। समारोह में आरपीएस लोकेश सोनवाल, प्रोफेसर सोहनलाल मीणा, डॉ. विमला व आरजेएस मनोज सिंघाडिया बतौर विशिष्ठ अतिथि शरीक हुए। इस दौरान आरएएस पूजा मेहरा, बीएसनल महाप्रबंधक एन राम, डॉ. मनोज, डॉ. हरीश, कमांडेंट महेंद्र कुमार चंपालाल घारू, चेतनप्रकाश नवल, एचआर नवल, हंसराज भट्ट, घनश्याम नवल, ललिता पंवार, अर्जुनलाल यादव, कमलेश नाहेलिया, बाबुलाल चौहान, संपत चौहान, जानकीदास, महेंद्र नागौरी, सतीश कुलदीप, ओमप्रकाश भाटी, भीमाराम मुडिय़ा, एमएल परिहार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।