विक्रम जटिया का बहुमान
जोधपुर। शहीद गुरुशरण छाबड़ा जनक्रांति मंच की ओर से विक्रम जटिया को सामाजिक क्षेत्र, दलित उत्थान, शराबबंदी आंदोलन, रक्तदान एवं समाजहित में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, शहीद गुरुशरण छाबड़ा जनक्रांति मंच शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूजा छाबड़ा, हाजी हाफिज अली ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एव मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया।