प्रतिभागियों ने क्विज में लिया उत्साहपूर्वक भाग 

जोधपुर। अखिल राजस्थान ज्वालादास माथुर क्विज प्रतियोगिता के फाइनल चरण में छह टीमों ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से प्रतियोगिता बहुत ही रोचक रही जिसमें आखिरी राउंड तक रोमांच बना रहा। दर्शकों ने प्रतिभागियों के प्रत्येक सही उत्तर पर उनका उत्साहवर्धन किया। कुल मिला कर आठ राउंड हुए जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पहला राउंड म्हारो राजस्थान था, जिसमें राजस्थान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। दूसरे राउंड भारत की प्रसिद्ध महिलाओं से सम्बन्धित था जिसमें गीता गोपीनाथ, अन्शुला कान्त, टेसी थॉमस, सिमरनजीत कौर, हिमा दास इत्यादि पर प्रश्न पूछे गए। तीसरे राउंड एक मिनट में प्रतिभागियों को एक मिनट में 24 चित्रों में प्रसिद्ध हस्तियों को पहचान कर उनके नाम लिखने थे। अगले राउंड में एक चित्र और कुछ शब्दों को एक साथ प्रदर्शित कर, बहुत सारे शब्दों के लिए एक शब्द बताना था, प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह से इस राउंड में भाग लिया। पांचवे राउंड में प्रतिभागियों के समक्ष भारत की प्रसिद्ध कंपनियों के विभिन्न उत्पादों को एक साथ प्रदर्शित किया गया, वे सारे उत्पाद रोजमर्रा में काम आने वाले उत्पाद थे, रोचकता इस बात से अधिक बढ़ गयी कि प्रतिभागियों को जिस सीमित समय में उत्तर देना था, उत्तर जैसे जबान पर आकर अटक गए। दर्शकों ने इस राउंड में सक्रिय भाग लिया और प्रतिभागियों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button