दिवाली स्नेह मिलन कल
जोधपुर। भारतीय सिन्धू सभा जोधपुर की महानगर ईकाई का दीपावली स्नेह मिलन रविवार को शाम छह बजे पूज्य सिन्धी पंचायत भवन, गली नंबर-4 शक्ति नगर में आयोजित किया जाएगा।सभा के अध्यक्ष लख्मीचन्द किशनानी ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलकर के पावन अवसर पर सभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया हैं। सभा के संभाग प्रभारी श्री तीरथ डोडवानी ने बताया कि सदस्यों की समाज सेवा की क्रियाशीलता को बनाये रखने के लिये आवश्यक हैं और ऐसे आयोजनों से समाज के युवाओं एंव मातृशक्ति एक जोश जगाते हैं। प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री प्रदीप गेहानी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में सदस्यता अभियान, दिसम्बर माह में होने वाले सिन्धी भाषा सर्टिफिकेर्ट कोर्स परीक्षा व्यवस्था एवं माह जनवरी में होने वाले हेमू कालानी शहीदी दिवस के आयोजनों बाबत विचार विमर्श किया जाएगा।