जयघोषसूरी के देवलोकगमन पर छाई शोक की लहर
जोधपुर। गच्छाधिपति जैनाचार्य जयघोषसूरिशवर महाराज का अहमदाबाद में देवलोकगमन होने पर जोधपुर जैन समाज में शोक की लहर छाई।तपागछ संघ सहित कहीं संस्था संगठनों द्वारा भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि 11 वर्ष की उम्र में दीक्षा लेने वाले शासन प्रभावक ज्ञान ना विकास व ग्रंथ ना सर्जन संघनायक गचछाधीपति जैनाचार्य जयघोषसुरीश्वर महाराज के अहमदाबाद में देवलोकगमन होने पर भैरूबाग जैन तीर्थ में विराजित उन्हीं के समुदाय के शिष्य मुनिराज कश्यपरत्नविजय देवर्षिरत्नविजय तपागछ संघ में विराजित साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री वैराग्यपूर्णाश्री कई संस्था संगठनों से जुड़े सेवाभावी श्रावक मि_ूलाल डागा रायचंद भंसाली संतोष मोहनोत तपागछ संघ अध्यक्ष दीपचंद तातेड संघ सचिव उम्मेदराज रांका संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया दीपचंद सांखला हनुमान चंद तातेड आदि कई श्रावक श्राविकाओं ने देवलोक गमन पर गहरा शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन नवकार महामंत्र का स्मरण करते हुए उनके गुणों का गुणानुवाद करते हुए भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
- राज्य बीमा पॅालिसी के संबंध में आदेश जारी
जोधपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर संभाग की ओर से निर्धारित जन्म तिथि वाले राज्य कर्मचारियों की बीमा पॅालिसी 1 अप्रेल,2020 को परिपक्व होगी।
अतिरिक्त निदेशक चन्दनसिंह चौहान ने बताया कि 1 अप्रेल 1960 से 31 अगस्त 1961 के मध्य निर्धारित जन्म तिथि वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॅालिसी 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होगी। ऐसे समस्त कर्मचारियों की अंतिम राज्य बीमा पॅालिसी की कटौती नवम्बर 2019 माह के वेतन से की जाएगी। ऐसे कार्मिक अपनी राज्य बीमा पॅालिसी का परिपक्वता राशि भुगतान प्राप्त करने के लिए परिपक्वता दावा प्रपत्र विभाग की वेबसाईट पर सबमिट करें तथा हार्डकॅापी एवं आवश्यक दस्तावेज अपने आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से 31 जनवरी 2020 तक उनके पदस्थापन जिले के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। राज्य सरकार के मेडिकल अॅाफिसर्स जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 एवं 65 कर दी गई है,उनकी बीमा पॅालिसी की परिपक्वता तिथि स्वत: ही तदानुसार परिवर्तित हो जायेगी। - फलोदी निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल अवकाश
जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने 16 नवम्बर को फलोदी निर्वाचन क्षेत्र नगरपालिका निर्वाचन के मद्देनजर अवकाश घोषित किया है।
आदेश के तहत पुनर्मतदान की स्थिति में जहंा पुनर्मतदान होगा उसी मतदान क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। - विधिक सेवा शिविर लगाया
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्वेश्वर पुरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव समरेन्द्र सिंह उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्वेश्वर पुरी ने कहा कि पं. नेहरू का मानना था कि हमारा कर्तव्य है कि हम बच्चों को अत्यंत प्यार व देखभाल और स्नेह के साथ पोषण दें तथा उन्हें अच्छे इंसान बनने में मदद करें क्योंकि वे हमारे देश का भविष्य है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में बच्चों के कल्याण को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि 1954 में पहली बार बाल दिवस मनाया गया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने नालसा की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएँ की जानकारी प्रदान करते हुए बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह इत्यादि पर भी प्रकाश डाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव समरेन्द्र सिंह ने भी विभिन्न सरकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की। - रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ कवर
जोधपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आईसीआईसीआई पू्र प्रीशियस लाइफ को लॉन्च किया है। यह उद्योग की पहली ऐसी टर्म योजना है, जिसे विशेष रूप से ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों और रोगों से प्रभावित होने के कारण लाइफ कवर हासिल करने में मुश्किल आती है। टर्म इंश्योरेंस प्लान परिवार के कमाई करने वाले सदस्य के निधन के कारण परिवार को होने वाली आमदनी के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और यहां तक कि कैंसर या किसी अन्य सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक ठीक हो गए हैैं, उन्हें जीवन कवर मिलना मुश्किल हो जाता है और इस तरह वे अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य को कायम रखने की दिशा में तो काम करना ही होता है, साथ ही वे सुरक्षा कवच के बिना असुरक्षित भी महसूस करते हैं।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएचएफएस-4) का अनुमान है कि 15 से 49 वर्ष की आयु में, 10.5 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 13.2 प्रतिशत शहरी पुरुष हाई ब्लड शुगर से पीडि़त हैं। सर्वे में आगे अनुमान लगाया गया है कि समान आयु वर्ग में 9.6 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 15.1 फीसदी शहरी पुरुष उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत नंदा ने कहा, टर्म प्लान आमतौर पर उन ग्राहकों को लाइफ कवर प्रदान करने पर केंद्रित होते हैं जो स्वस्थ हैं। लेकिन दूसरी तरह हमारे पास आबादी का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जो एक या एक से अधिक जीवन शैली से संबंधित स्थितियों या अन्य बीमारियों से प्रभावित है। इस वर्ग के लोगों के लिए जीवन कवर प्राप्त करना मुश्किल होता है और इस तरह उनके सामने अपने परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर छोडऩे के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।‘‘
‘आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ‘ दरअसल एक ऐसा इनोवेटिव टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो सेहत संबंधी विभिन्न स्थितियों की बारीकियों को समझते हुए ग्राहकों को उपयुक्त लाइफ कवर प्रदान करता है। यह उत्पाद ग्राहकों को उनकी मौजूदा स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों के साथ एक ऐसी राह प्रदान करता है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिवार के पास उनकी अनुपस्थिति में उनके जीवन को जारी रखने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन हों।