भीलवाड़ा के हर्षित व्यास बने ओयो होटल्स एंड होम्स के चीफ़ बिजऩेस ऑफिसर
भीलवाड़ा। लीज़्ड एवं फ्रेंचाइज़्ड, होटल्स, होम्स, लिविंग और वर्कस्पेसेज़ में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने आज हर्षित व्यास को भारत के लिए अपना चीफ़ बिजऩेस ऑफिर नियुक्त किया। व्यास ने 1 अक्टूबर से पद का कार्यभार संलाल लिया। विश्वस्तरीय नेतृत्व में निवेश करने और सभी प्रकार के रियल एस्टेट्स को अपग्रेड करने तथा इसके द्वारा 3.2 बिलियन मध्यम वर्गीय यात्रियों एवं शहरी नागरिकों को अच्छे जीवन का अनुभव प्रदान करने के प्रयासों के तहत कंपनी ने यह नियुक्ति की है। हॉस्पिटेलिटी उद्योग के सबसे युवा सीएक्सओ में से एक हर्षित मूल रूप से एक ओयोप्रेन्यूर हैं और भीलवाड़ा, राजस्थान से हैं, वे ओयो की शुरूआत से ही रितेश के साथ मिलकर काम करते रहे हैं। 2013 में वेे पहले पांच प्रमुख कर्मचारियों के रूप में कंपनी में शामिल हुए, उस समय वे गुडग़ावं के पहले सिटी लॉन्च में ओयो के कारोबार विकास का नेतृत्व कर रहे थे। ओयो में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में ओयो के प्रवेश का नेतृत्व किया, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों की एक टीम बनाई, कई बिजऩेस मॉडल्स का मूल्यांकन किया और मलेशिया में प्रापॅर्टी मालिकों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए। भारत के चीफ़ बिजऩेस ऑफिसर केे रूप में नियुक्त किए जाने से पहले वे पश्चिमी क्षेत्र के प्रमुख की भूमिका निभाते हुए 2000 से अधिक कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे। हर्षित के नेतृत्व में पश्चिमी क्षेत्र में कंपनी ने तेज़ी से विकास किया है और यह कंपनी के लिए सबसे तेज़ी से विकसित होती एवं सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली बिजऩेस युनिट बन गई है। भारत के चीफ़ बिजऩेस ऑफिसर के रूप में अपनी नई भूमिका में हर्षित, आदित्य घोष, सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिणी एशिया को रिपोर्ट करेंगे और आपूर्ति, मांग एवं संचालन सहित कारोबार के सभी पहलुओं के कार्यान्वयन के लिए जि़म्मेदार होंगे। उनके पास देश भर में फील्ड टीमें हैं जो उन्हें रिपोर्ट करेंगी और केन्द्रीय क्षमता के साथ उनके साथ मिलकर काम करेंगी। हर्षित की इस नई नियुक्ति पर आदित्य घोष, सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिणी एशिया ने कहा, ‘‘ओयो में हमााारे पास सशक्त, विविध और उत्कृष्ट लीडर्स हैं जो शुरूआत से ही हमारे साथ जुड़े हुए हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमारे पहले पांच ओयोप्रन्यूर्स में से एक हर्षित व्यास को अब ओयो होटल्स एण्ड होम्स- भारत के लिए चीफ़ बिजऩेस ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है। पिछले एक साल में, मैंने हर्षित को लगातार विकसित होते देखा है, वे सही मायनों में लीडर हैं और ज़मीनी वास्तविकताओं को ठीक से समझते हैं। मुझे विश्वास है कि वे मेरी वरिष्ठ लीडरशिप टीम में उत्कृष्ट भूमिका निभाएंगे।’’