आशुतोष पंत ने मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर का कार्यभार संभाला
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक का कार्यभार आशुतोष पंत ने गुरूवार 21 नवम्बर को संभाल लिया। उन्होंने यह कार्यभार गौतम अरोरा के स्थान पर संभाला है, जिन्होंने अपना निर्धारित दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। आशुतोष पंत भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार आशुतोष पंत, बिट्स, पिलानी से इलैक्ट्रिकल एवं इंजीनियरिंग विषय में बी. ई. तक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष पंत को रेलवे विद्युतिकरण सहित रेलवे की विभिन्न नीतियों का वृहद अनुभव है।
मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर के पद पर नियुक्ति से पूर्व आशुतोष पंत, परियोजना प्रबन्धक, मथुरा- कासगंज- कल्याणपुर रेल विद्युत परियोजना, इरकॉन, बरेली के पद पर कार्यरत थे। इलाहाबाद से रेल सेवा शुरु करने के पश्चात् पंत को रेल विद्युतीकरण लखनऊ-कानपुर परियोजना, रेल संरक्षा आयोग, सतर्कता विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल , फिरोजपुर मंडल (अपर मंडल रेल प्रबन्धक) एवं इरकॉन रेल विद्युतिकरण में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों व परियोजनाओं पर कार्य करने का अनुभव है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिये रेलवे महाप्रबन्धक पुरस्कार से सम्मानित पंत ने इज्जतनगर मंड़ल के लिये महाप्रबन्धक कार्यकुशलता शील्ड भी प्राप्त की है। खेलों में टेनिस, क्रिकेट तथा बैडमिन्टन में रुचि रखने वाले पंत संगीत के जानकार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक भी रहे हैं।