चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं का सम्मान
जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित बादलचन्द सुगनकंवर चौरडिय़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महावीर पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब जोधपुर व्यक्ति द्वारा ‘शान्ति की यात्रा‘ विषयक विद्यालयी स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें श्लोक जैन प्रथम स्थान, तनु स्वामी व रिद्धी जोड़ द्वितीय एवं महिमा पंवार तृतीय स्थान प्राप्त किया था। विजेता छात्राओं को लायंस क्लब इंटरनेषनल द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों की द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता में तुन स्वामी का चयन जिला स्तर पर हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ललिता मेहता ने प्रांतीय कार्यक्रम मणिकर्णिका के तहत विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कैरियर चुनने तथा नारी शक्ति को पहचानने पर बल दिया। विजेताओं को सह-सचिव श्रीमती रचना कानूंगा ने बधाई दी एवं महावीर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या स्वाति मेहता तथा बादलचन्द सुगनकंवर चौरडिय़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती मीना शर्मा ने आभार जताया।