पहाड़ी तोते नहीं पालने की शपथ दिलाई

जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब की ओर से लगातार चल रहे सेव नेचर फॉर फ्यूचर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत भीतरी शहर स्थित ब्रह्मपुरी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय व शास्त्रीनगर स्थित सरलादेवी गर्ग राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि क्लब सदस्यों ने दोनों स्कूलों में जैव संतुलन में एलेकजेंडर पेरकीट अर्थात् पहाड़ी तोते से होने वाले फायदों एवं उसका महत्व बताया। वर्तमान में कुछ लोग इन पहाड़ी तोतों को घरों में पाल रहे है इस पर सरकार द्वारा बैन लगाया हुआ है तथा पकड़े जाने पर तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान भी है। इसे पालना और बेचना कानूनी अपराध है। जंगलों में यह तोता फलों को खाकर फल का बीज व कुछ हिस्सा नीचे गिराता है जिससे नीचे जमीन पर रहने वाले जीव जंतुओं की उदरपूर्ति होती है तथा नये पेड पौधों पनपते है और फल देते है। अंत में बच्चों को भविष्य में पहाड़ी तोते नहीं पालने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में आदर्श विद्यामंदिर के प्रिंसिपल धर्मेद्रसिंह राघव व सरलादेवी गर्ग विद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल निरंजना पंवार के अलावा स्कूलों के बच्चे, अभिभावक व क्लब के गुरमीतसिंह लोटे, राजेंद्रपाल आर्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button