साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी
जोधपुर। इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र एवं जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जोधपुर कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइबर लॉ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन साइबर लैब पुलिस लाइन दईजर जोधपुर ग्रमीण में किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, अपराध सहायक पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र पूनिया, पुलिस निरीक्षक तेजकरण एवं इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य द्वारा किया गया। साइबर लॉ विषयक कार्यशाला के मुख्य वक्त डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने साइबर अपराध की रोकथाम, कार्यविधियां, साइबर लॉ की 21 वीं सदी में भूमिका, बैंकिंग सेक्टर में होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराध, साइबर कानूनी की स्थिति एवं प्रकृति, साइबर अपराध के प्रकार, साइबर लॉ की कार्यप्रणाली में थानों की भूमिका, अपराधों को निस्तारण पर चर्चा की गई। कार्यशाला में बालेसर, बिलाड़ा, बालेसर, देचू पीपाड़, आरोप, महिला थाना, खेडापा, मतौडा, लोहावट, बाप अपराध शाखा, स्पेशल टीम, एससी/एसटी सैल, पुलिस लाइन, ओसिया, शेरगढ़, भोपालगढ, बोरूदा, भोजासर, जाम्बा, चारवा के विभिन्न पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। साइबर सैल प्रभारी अमानाराम ने कार्यशाला में साइबर अपराध के बारे में विभिन्न तरह के अनुवेक्षणों एवं अनुसंधानों की जानकारी दी।