संविधान व मूल कत्र्तव्यों की जानकारी दी
जोधपुर। जिले में मनाए जा रहे संविधान सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय एवं जिला की तालुका फलोदी, बिलाड़ा, ओसियां, पीपाड़ एवं बालेसर, पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों आदि में कार्यक्रम आयोजित कर भारत के संविधान, नागरिकों के मूल कत्र्तव्यों आदि की जानकारियंा दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों अनुसार जिले में 2 दिसम्बर तक संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र के पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश द्वारा कैरियर ब्रिज एकेडमी स्कूल, नंादड़ी, अजमेर रोड में उपस्थित विद्याथियों को नागरिकों के मूल कत्र्तव्यों की जानकारियंा दी गई। इसी प्रकार पैनल अधिवक्ता सुमित्रा चौधरी ने श्री बिरला पब्लिक स्कूल एवं पैरालीगल वॅालेन्टियर शिवकुमार भूतड़ा ने राजाराम शिक्षण संस्थान पंचायत समिति लूणी, पीएलवी सोनाराम ने सरस्वती स्कूल देचू, पी एल वी फूलबानों ने राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बिलाड़ा, पी एल वी निरमा गेवा ने श्रीसेवा सदन माध्यमिक विद्यालय कागा क्षेत्र में उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 50 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शपथ लेने वाले एवं जानकारी प्राप्त करने वाले लाभान्वितों की संख्या करीब 15 हजार से अधिक रही।