अग्रवाल समाज की प्रसादी 5 जनवरी को, पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन फ्रेंड्स क्लब व समाज की अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी को श्री अग्रसेन प्रसादी (न्यात गंगा) का वृहद स्तर पर आयोजन प्रताप नगर स्थित आदर्श विद्यामंदिर स्कूल प्रांगण में रखा गया है जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया।
श्री अग्रसेन फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के लिए आयोजित होने वाली न्यात गंगा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सर्वप्रथम कागा स्थित रिद्धि सिद्धि गजानंदजी मंदिर, बाडिया बालाजी, सांईबाबा मंदिर, श्री राणी शक्ति धाम में निमंत्रण पत्रिका अर्पित कर उसका विमोचन विजय मुरारका, राकेश बंसल, अरविंद अग्रवाल, अनिल आर. सिंघल, विवेक अग्रवाल, चमन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, निर्मल गर्ग, अमित अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राहुल गुप्ता, विनय मित्तल, आदि ने किया।