मौन जुलूस निकाला, प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धांजलि
- दुराचार के आरोपियों को फांसी सजा देने की मांग
जोधपुर। हैदराबाद की डॉ. प्रियंका रेड्डी की दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या व मासूम के साथ दूराचार के विरोध में बुधवार को सुबह 8 बजे आखलिया चौराहा (जैसलमेरिया चौराहा) पर ऋषि फिटनेश सेन्टर के बॉडी बिल्डरों व प्रशिक्षाणार्थियों ने मौन जुलूस निकाला।
फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अंसारी व डायरेक्टर भुवनेश जांगिड़ ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे प्रताप नगर ऋषि फिटनेश सेन्टर से मौन जुलूस के रूप में वाहन पर रवाना होकर आखलिया चौराहा पहुंचे। जुलूस मेंं फिटनेश सेन्टर के बॉडी बिल्डरों व प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। हाथों में तकतिया लिए हुए जिस पर लिखा था दुराचार के आरोपियों को फांसी की सजा दो-सजा दो मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस के आखलिया चौराहा पर पहुंचने पर डॉ. प्रियंका रेड्डी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उसके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने व फांसी सजा देने की पुरजोर मांग की। इस मौके पर फिटनेश सेन्टर के डायरेक्टर भुवनेश जांगिड़, विनीत जांगिड़, प्रदीप बारासा, ललित तंवर, प्रवीण सोनी, मोहम्मद इरफान हादी मोहम्मद, आकिब खान, विशाल गुजराती, प्रवीण कन्डारा, सपना पुरोहित, चारू जैन, संध्या, खुशी, डॉ. सोनू सिंघ, मंजू पारीख, इमरान रंगरेज, रफीक रंगरेज सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी तथा डॉ. प्रियंका रेड्डी व मासूम के साथ दूराचार करने वाले आरोपियों सख्त-सख्त सजा देने व फांसी देने की मांग की ।