बॉक्स ऑफिस पर चला ‘कमांडो 3’ का जादू
विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इन 10 दिनों में फिल्म ने तोबड़तोड़ कमाई की है।’कमांडो ने 10वें दिन 1.7 करोड़ का बिजनेस किया । रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कमांडो 3 ने 10 दिनों में 35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दरअसल, कमांडो 3 विद्युत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है। कमांडो 3पूरे भारत में फिल्म 2541 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था इसके बाद भी फिल्म ने रिलीज के 10 दिन में ही करीब 35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 5.64 करोड़ रुपये कमाए।8वें दिन भी फिल्म ने 1.7 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया।बता दें कमांडो 3 को एक्शन के लिए सराहा जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं।फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म विद्युत जामवाल यानी कमांडो करण सिंह डोगरा के इर्द गिर्द घूमती है। करण भारत पर होने वाले आतंकवादी हमला को नाकामयाब करते हैं। वो कैसे करते हैं इसके लिए आपको भी फिल्म देखनी पड़ेगी।फिल्म की कहानी अच्छी है, और उससे भी अच्छा विद्युत जामवाल का एक्शन है। फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अदा शर्मा और एक्ट्रेस अंगिरा धर भी मुख्य किरदार में हैं।