एक्स कॉन 2019 का शुभारंभ

जोधपुर। विश्व में सबसे बड़े उपकरण निर्माताओं में से एक सैनी ने एक्समकॉन 2019 में 12 से ज्यादा नए प्रॉडक्ट्स का अनावरण किया है। यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी है। सीआइआइ द्वारा आयोजित और इंडियन कंस्ट्राक्शशन इक्विपमेंट मैन्यु्फैक्चररर्स एसोसिएशन द्वारा समर्थित, एक्सआकॉन भारत एवं विदेश के 1250 से अधिक प्रदर्शकों को आकर्षित करती है। इस मेगा ट्रेड फेयर में कारोबारी दिग्गइजों, नीतिनिर्माताओं और वेंडरों का जमघट लगता है। यह सैनी के लिए अपने नए उत्पाद लॉन्च करने तथा तकनीकी रूप से उन्नात डिजाइन, विश्वडसनीयता एवं चलाने में आसानी के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय कंस्ट्ररक्शान मशीनों की अपनी मौजूदा रेंज को प्रदर्शित करने के लिए एक उपयुक्तए मंच है। सैनी के स्टॉकल में अत्या्धुनिक संपूर्ण एक्संकेवेटर रेंज, ट्रक क्राउलरऔर ऑल टेरेन क्रेन्स , रोड इक्विपमेंट जिसमें ग्रेडर्स, माइनिंग उपकरण और पाइलिंग रिग शामिल हैं, के लिए ग्राहकों के बीच काफी आकर्षण देखा गया। सैनी के नए लॉन्च हुए उत्पापद उनके डीलर एवं डायरेक्ट सेल्सह नेटवर्क के जरिये पूरे भारत में उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button