मयूर चौपासनी स्कूल को मिला फ्यॅूचरिस्टिक अवार्ड-2019

जोधपुर। मयूर चौपासनी स्कूल को विगत वर्षों में स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन आऊफ फ्यूचरिज्म एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में राजस्थान में विभिन्न नवाचारों एवं शैक्षिक उपागमों के निरन्तर अनुशीलन एवं इनके व्यावहारिक उपयोग द्वारा विद्यालयी शिक्षा एवं शिक्षण के क्षेत्र में मिसाल कायम करते हुए विभिन्न उपलब्धियां हासिल करने के संदर्भ में फ्यूचरिस्टिक स्कूल्स 2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड का महत्व इस संदर्भ में और भी बढ़ जाता है कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हरफनमौला विकास के लिए संचालित विभिन्न क्लब, सह-शैक्षिक गतिविधियां, नियमित कार्यशालाओं के आयोजन तथा कक्षा-कक्ष अध्यापन में स्मार्ट बोर्ड, टच स्क्रीन कम्प्यूटर लैब तथा विभिन्न अत्याधुनिक एज्युकेशनल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। विद्यालय के प्रिंसीपल शरद तिवारी ने बताया कि भारत की लब्धप्रतिष्ठित 80 विद्यालयों ने इस अवार्ड समारोह में शिरकत की थी। इस समारोह में सेण्टर फोर एज्युकेशन स्ट्रेटेजी की फाउण्डर मीता सेनगुप्ता, मोसाय के प्रेसीडेण्ट अशोक जैन, फर्मली हैड गवर्नमेंट अफेयर्स सुधीर अग्रवाल, री-थिक इंडिया के प्रेसीडेण्ट डॉ. सुधीर वेस की उपस्थिति में विद्यालय की ओर से शिक्षक सी.राम और शिक्षिका ईशा गहलोत ने यह सम्मान स्कोप कनवेन्शन सेण्टर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button