राष्ट्रीय स्तरीय क्विज में एमपीएस के भरत अग्रवाल तीसरे स्थान पर

जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्र भरत अग्रवाल ने राष्ट्रीय उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरषिप) पुरस्कार-2019 के अन्तर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भरत को दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की सह-सचिव रचना कानूंगा ने भरत को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य स्वाति मेहता ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें समय की मांग को देखते हुए लोगों को आवश्यकता का सामान उनके आर्डर पर घर तक पहुंचाया जाता है। इसके अन्तर्गत नवीन पद्धतियों के साथ कम समय में अधिक व व्यवस्थित कार्य करने में सक्षम होता है। भारत सरकार युवाओं को इन नवीन पद्धतियों से रूबरू कराने के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताएं एवं जानकारियां उपलब्ध करवा रही है। समय को देखते हुए विद्यार्थियों को इन सब की जानकारी होना जरूरी है।

  • पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 3 से
    जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2019 का 3 से 12 जनवरी तक जोधपुर के रावण का चबूतरा स्थल पर आयोजित होगा। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन तथा उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस हस्तशिल्प उत्सव के लिए मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को नोडल एजेन्सी नियुक्त की गई है।
    आयोजन के संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि अंतर्राज्यीय स्तर के इस उत्सव की थीम राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘खादी ग्रामोद्योग एवं तकनीकी क्रंाति‘ रखी गई है। उत्सव के केन्द्रीय पंाडाल में संबंधित थीम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। स्टॅाल आवंटन पूर्व में ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर किय जाता रहा है। संयोजक उत्सव सुनील परिहार द्वारा प्रस्तावित किया गया कि इस प्रणाली से कतिपय व्यवहारिक कठिनाईयंा आ रही है क्योंकि केन्द्र व राज्य सरकार के हसतशिल्पियों एवं सुक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाले विभागों एवं संस्थानों के लिए कुछ डोम आरक्षित किए जाने है एवं उनकी सहमति नहीं प्राप्त होने की स्थिति में यह डोम सामान्य उद्यमियों को आवंटित कर दिये जायेगें। उत्सव आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए नोडल एजेन्सी भवन में एक उत्सव सचिवालय की स्थापना किए जाने की अनुमति प्रदान की गई जो कि उत्सव के दौरान अस्थाई तौर पर उत्सव स्थल पर स्थापित कर दिया जायेगा ।
    उत्सव स्थल का मुख्य द्वार कल्पतरू सिनेमा के सामने गत वर्ष की भंाति ही रखा जायेगा। रेजीडेन्सी रोड व पाल रोड पर सहायक द्वार होंगे। रेजीडेन्सी रोड, कल्पतरू रोड एवं बरकतुल्ला खंा स्टेडियम की तरफ तीन आपातकालीन द्वारों की व्यवस्था रहेगी। उत्सव स्थल पर दुपहिया वाहन स्टेण्ड के लिए रेजीडेन्सी रोड, पाल रोड व बरकतुल्ला खंा स्टेडियम के अंदर एवं कार पार्किंग के लिए कल्पतरू रोड एवं बरकतुल्ला खंा स्टेडियम के अंदर व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि उत्सव स्थल पर 24 घंटे आग से सुरक्षा के लिए दो फायर ब्रिगेड नगर निगम की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। सफाई व्यवस्था व मोबाईल सुलभ कॅाम्पलेक्स सेवाओं की सुविधा उत्सव-2020 में उपलब्ध कराने जाने के लिए निवेदन किया गया है।
    उन्होंने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए पर्यटन विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, पश्चिमी क्षेत्रीय संास्कृतिक केन्द्र, उदयपुर एवं अन्य स्त्रोतों के माध्यम से प्रतिदिन शाम को संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे तथा साथ ही अन्य राज्यों के पर्यटन विभागों के सौजन्य से कलाकारों की संास्कृतिक प्रस्तुतियंा करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नोडल एजेन्सी एवं उनके द्वारा गठित संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की होगी।
  • शिक्षा शेरनी के दूध के समान
    जोधपुर। शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, इसे पीने वाला दहाड़ता है। ये विचार गौतम नवल ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशाशी संगठन नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत बापिणी उपखंड की ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद के जाखण गांव में हुए आयोजन में व्यक्त किए।
    उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए युवाओं को स्वयं व समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण तत्पश्चात् युवा शपथ के साथ किया गया। डॉ. रेहाना बेगम ने कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अवगत कराते हुए संविधान अंगीकृत होने के सात दशक पूर्ण होने के बारे में युवाओं को जागरूकता प्रदान की। चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक प्रयास है। योग को वर्तमान समय की आवष्यकता बताते हुए प्रमोद व्यास ने योग व प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं से युवाओं को बताई। उन्होंने कहा कि हृदय के लिए योग नियमित तौर पर करना चाहिए। स्वस्थ तन में स्वस्थ मन के वास के लिए योग आज एक आवश्यक अवयव है। नितेन्द्र सिंह ने शिक्षा की उपयोगिता बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज की प्रगति संभव है। नितेन्द्र ने कार्यक्रम में युवाओं को संसद का निर्माण कर स्थानीय समस्याओं का हल स्थानीय संसाधनों से करने को प्रेरित किया। युवाओं ने इस दौरान संसद की कार्यप्रणाली को समझते हुए अपनी स्थानीय समस्याओं को हल करने का प्रण लिया। कार्यक्रम संयोजक स्वयंसेवक जितेन्द्र सिंह सहित स्थानीय ग्रामवासी इस दौरान वहां मौजूद रहे।
  • स्मारिका चिन्तन का लोकार्पण 25 को
    जोधपुर। स्वर्गीय महेन्द्र लोढ़ा को समर्पित एवं डॉ. अशोक बोहरा द्वारा सकल्पित स्मारिका चिन्तन का लोकार्पण 25 दिसम्बर को सिटिजन्स सोसायटी फॉर एज्युकेशन द्वारा गुरु शिवदत्त स्मारक (गढी) में सायं 6 बजे आयोज्य ‘व्यास अभिनन्दन दिवस’ में किया जायेगा।
    कार्यक्रम संयोजक किशन गोपाल जोशी ने बताया कि इस लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में ‘चिन्तन’ के लोकार्पण के साथ ही प्रो. प्रेमशंकर श्रीवास्तव श्रेष्ठ साहित्यिक सृजन पुरस्कार-2019 से पुरस्कृत श्याम सुन्दर सिखववाल के काव्य संग्रह ‘पथिक जीवन पथ का’ एवं डॉ. नृसिंह राजपुरोहित राजस्थानी साहित्य प्रतिभा पुरस्कार-2019 से पुरस्कृतक माहन पुरोहित ‘त्यागी’ के काव्य संग्रह ‘सौ बॉतों री बात’ का लोकार्पण एवं इनके कृतिकारों का सम्मान भी किया जायेगा।
    सीएसई अध्यक्ष जोशी ने आगे बताया कि संस्थान के इस वार्शिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा के कन्वीनर मधु आचार्य ‘आशावादी’, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं नन्दकिशेर राठी मेडिकल एवं एज्युकेशनल चेरिटेबल न्यास के न्यासी सुरेश राठी होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाइर एवं आलोचक शीन काफ निजाम करेंगे। वरिष्ठ लेखक एवं नाट्य निर्देशक डॉ. सुनील माथुर, वरिष्ठ साहित्यकार वाजिद हसन काजी व वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार मुकेश मांडण पुस्तक समीक्षाएं प्रस्तुत करेंगे।
  • कांग्रेस आज शाम करेगी आतिशबाजी
    जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार सांय 6 बजे एमजीएच रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी कर आमजन का मुंह मीठा करवाया जाएगा।
    जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंदसिंह चौहान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी व सदस्य, तथा युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, प्रकोष्ठों विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्य तथा पार्षद, पूर्व पार्षद, वार्डो के अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button