कोलकाता के पत्रकार दल को दी विभिन्न जानकारियां
जोधपुर। पत्र सूचना कार्यालय कोलकाता से जोधपुर दौरे पर आए पत्रकार दल ने आज जोधपुर के संभागीय आयुक्त बाबू लाल कोठारी व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बाबू लाल कोठारी ने पत्रकार दल को जिले व संभागीय क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। संभागीय आयुक्त ने कोलकाता के पत्रकारों को संभाग के प्रशासन, कार्यों व क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पत्रकार दल को वर्षा जल को संग्रहण करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया साथ ही जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी अवगत करवाया। कोलकाता से पत्र सूचना कार्यालय की मीडिया एवं संचार अधिकारी, जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी सहित कोलकाता का पत्रकार दल मौजूद रहा।