स्नेह मिलन में सेवानिवृत वरिष्ठ पेंशनरों का किया सम्मान
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल कार्यालय में सेवानिवृत प्रकोष्ठ द्वारा पेन्शनर दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुनाथ सिंह चारण मुख्य अतिथि थे तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास तथा मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार इस प्रकोष्ट के मुख्य संयोजक थे।स्नेह मिलन सभा की अध्यक्षता नॉवेरेए यूनियन के मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास द्वारा की गई तथा सभा का संचालन मंगलचन्द द्वारा किया गया। सभा के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत व वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुनाथ सिंह चारण तथा यूनियन मण्डल पदाधिकारियों को माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में 75 वर्ष से 90 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत वरिष्ठ पुरूष पेंशनरों को मनोज कुमार परिहार तथा सेवानिवृत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा माला, साफा, शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। आनन्दप्रकाश कल्ला ने बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर मण्डल के सानिध्य में वर्ष 2005 से सेवानिवृत प्रकोष्ट का गठन हुआ तब से निरन्तर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आयोजित पेन्शन अदालतों में सैकड़ों कर्मचारियों के प्रकरणों का निपटान कराया गया। इस वर्ष 15 दिसम्बर को आयोजित पेन्शन अदालत में 75 कर्मचारियों के पेन्शन सम्बन्धित प्रकरणों को रखा गया जिसमें 55 प्रकरणों का निपटान मण्डल तथा यूनियन के सहयोग से उसी दिन हो गया तथा बाकी प्रकरणों के भी शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया गया। सेवानिवृत कर्मचारियों को चिकित्सा सम्बन्धित परेशानियों को दूर करने का रेल प्रशासन से अनुरोध किया।