ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
आबूरोड। सदर पुलिस थानान्तर्गत तलवारनाका के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी लाया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार क्यारिया निवासी लीलाराम पुत्र भूराजी गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा विक्रम (20) बाइक से घर आ रहा था। तलवारनाका के पास ट्रैक्टर चालक धनाराम पुत्र लालाराम गरासिया ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।