क्रिया भवन में की पाश्र्व प्रभु कल्याणक अर्चना
जोधपुर। जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर पाश्र्व प्रभु जन्म दीक्षा कल्याणक निमित्ते क्रिया भवन में महिमा गुणगान पूजा अर्चना सहित कई कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। चिंतामणि पाश्र्व मंडल प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि वर्तमान प्रकट प्रभावी पार्श्वनाथ भगवान का जन्म दीक्षा कल्याणक निमित्ते दो दिवसीय क्रिया भवन में प्रतिक्रमण समिति द्वारा प्रतिक्रमण सामायिक, परमात्मा भक्तों द्वारा परमात्मा स्नात्र प्रक्षाल पूजा-अर्चना व भक्तों द्वारा पाश्र्व प्रभु महिमा गुणगान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कई श्रावक श्राविकाओं ने पारसनाथ भगवान के प्रति आस्था व्यक्त की।