सृजन हाउस ने जीती प्रतियोगिता
जोधपुर। सीबीएसई द्वारा फिट भारत अभियान के तहत रोजमर्रा के जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करने के तहत अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में महावीरियन प्रीमियर लीग-2019 इन्टर हाउस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञान, सृजन, शक्ति, दर्शन, संस्कार, चरित्र हाउस की टीमों ने भाग लिया।
सभी हाउस के खिलाडिय़ों ने पूर्ण उत्साह व जोश के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज्ञान व सृजन हाउस के बीच हुआ जिसमें सृजन हाउस की टीम विजेता रही। विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य सुचेता कानूंगा ने टीम भावना की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। सह-सचिव रचना कानूंगा व प्राचार्या स्वाति मेहता ने विजेता टीम को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की। वही विजेता टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।