शिविर में पॉलीथिन के दुरूपयोग बताए
जोधपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्षा राजश्री चौधरी और सचिव विधि शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. केआर मेघवाल की अध्यक्षता में वेदप्रकाश ने स्वागत भाषण दिया और भावना चौधरी एवं निराली गौड़ ने माल्यार्पण कर राजश्री चौधरी और विधि शाह का अभिनंदन किया। उसके बाद् भावना चौधरी और चेनाराम चौधरी ने प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी पर अपने विचार रखे। राजश्री ने बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और छात्रों से अनुरोध किया कि वो इस मुहिम से जुड़े और सुंदर एवं स्वच्छ भारत का सपना साकार करने में योगदान दें, जिन्हें सभी विद्यार्थियों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में सुदर्शन चौधरी ने विधि संकाय एनएसएस परिवार की तरफ से अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों से पॉलीथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया।