मार्च 2020 में शुरू होगा सीएनजी गैस स्टेशन
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जोधपुर में स्थापित होने जा रहे सीएनजी गैस स्टेशन प्रोजेक्ट के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों व कम्पनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएनजी गैस स्टेशन प्रोजेक्ट का कार्य करने जा रही एजी एण्ड पी कम्पनी के जीए हेड मनीष गोस्वामी द्वारा दिए प्रजेटेशन को देखा। उन्होंने जेडीए को सालावास स्थित स्टेशन के भूमि रूपतांतरण शीघ्र जारी करने निर्देश दिये। सा.नि.वि., रिको (बासनी एवं बोरानाडा), जेडीए, नगर निगम को उक्त प्रोजेक्ट हेतु पाईप बिछाने बाबत् अनुमति/अनापत्ति जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशाषी अभिंयता पीएचडी को शहर को पीएचडी पाईपलाईन का ले आउट प्लान गैस ऐजेंसीओं को उपलब्ध कराने बाबत् निर्देशित किया गया। जोधपुर में एजी एण्ड पी कंपनी को सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड द्वारा लाईसेंस जारी किया गया है। कम्पनी का एचपीसीएल व आईओसी कंपनी के साथ एम ओ यू हो गया है। कम्पनी द्वारा दिल्ली, मुम्बई व अहमदाबाद की तर्ज पर जोधपुर में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य स्टेशन (मदर स्टेशन) सीएनजी का सालावास में स्थापित होगा। मार्च 2020 तक यह स्थापित हो जायेगा। जोधपुर में सीएनजी के गैस स्टेशन लाल सागर, भगत की कोठी, पालरोड व कुड़ी भगतासनी में आईओसी व एचपीसीएल के पेट्रोल पम्प पर स्थापित होंगे। इसके अलावा बाद में अन्य स्टेशन भी कार्य करेंगे। कम्पनी द्वारा भविष्य में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सुविधा को बढ़ाये जाने की योजना है। सी एन जी स्टेशन स्थापित होने के बाद उन स्टेशनों पर वाहनों में सी एन जी गैस भरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कम्पनी द्वारा बोरानाड़ा व बासनी औद्योगिक क्षेत्र में पाइप लाईन बिछा कर औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा। शहर में होटल, रेस्टोरेंटों व बेकरी, अन्य वाणिज्यिक संस्थानों, सरकारी, अन्य संस्थानों में भी पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। वर्ष 2020 में घरेलू कनेक्शन चौपासनी, पाल रोड, मिल्क मैन कॉलानी शास्त्री नगर दिए जाएंगे एवं आगामी 5 वर्षों में सम्पूर्ण जोधपुर शहर में पाईप लाईन बिछा दी जायेगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय महिपाल भारद्वाज, जेडीए सचिव हरभान मीणा, उपायुक्त ओ पी विश्नोई, नगर निगम उपायुक्त अनुराग भार्गव, आकंाक्षा बैरवा, अधीक्षण अभियंता सम्पत मेघवाल, अधिशाषी अभियंता सुधीर माथुर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सतीश माथुर सहित वन विभाग, रीको व पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित थे।