रामदेव खाद्य उत्पाद नेे की डबल धमाके की घोषणा

जोधपुर। अपने मसालों और स्नेक्स के लिए सुप्रसिद्ध रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विताओं के लिए डबल धमाका की घोषणा की है। अब आप उसके खाद्य उत्पादों के माध्यम से होंडा एक्टिवा जीत सकते हैं।उल्लेखनीय है कि रामदेव खाद्य उत्पाद ने सोमवार को अहमदाबाद में वितरक सम्मेलन का आयोजन किया और अपने वितरकों को प्रोत्साहन देने के लिए यह घोषणा की। गौर तलब है कि रामदेव खाद्य पदार्थ बाजार में बेहद लोकप्रिय और प्रसिद्ध हैं और खासकर उपवास आदि के अवसर पर रामदेव फराली चिवड़ा पूरे बाजार में प्रसिद्ध है।
गुजरात के 120 से अधिक और राजस्थान के 16 वितरकों ने होटल हयात में आयोजित वितरक सम्मेलन में भाग लिया और और कंपनी के विभिन्न स्नेक्स के बारे में चर्चा की ।सम्मेलन के दौरान, अध्यक्ष हसमुख पटेल ने रामदेव खाद्य उत्पाद की प्रेरक यात्रा के बारे में चर्चा की । उन्होने वितरकों से कहा कि वे रामदेव खाद्य उत्पाद के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार रहे हैं और भविष्य में भी उनका समर्थन मांगा । उन्होने वितरकों के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना की भी घोषणा की ।कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर कल्पेश दवे ने बताया कि रामदेव के स्नेक्स सेगमेंट ने मजबूती से बिक्री वृद्धि की रिपोर्ट दर्ज की है और इसका कारण बेहतर प्लेसमेंट और वफादार ग्राहक होना बताया उन्होने त्रैमासिक बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले वितरक मित्रों के लिए डबल धमाका क्यूपीएस (क्वांटिटी परचेज स्कीम) भी प्रस्तुत किया। कुछ उत्पादों में 20 प्रतिशत अतिरिक्त योजना की सफलता के बारे में भी बात की गई जिससे उपभोक्ता समान कीमत पर अधिक मात्रा में अपना उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।

  • जोधपुर में शुरू की आवास ऋणों को तुरंत मंजूरी देने की योजना
    जोधपुर। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने जोधपुर में आवास ऋण प्रस्तावों को तुरंत मंजूरी देने की योजना की घोषणा की है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस शाखा पहली मंजिल होप टॉवर ऑफिस नंबर 683 बी सरदारपुरा नौवीं सी डी रोड़ में इस तुरंत मंजूरी योजना का लाभ उठाया है। इस आकर्षक योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक ग्राहकों को अपना पैन कार्ड आधार कार्डए टैक्स रिटर्न और अपने पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट साथ लाना जरुरी है। घर या वर्तमान व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पहली बार ऋण ले रहे लेकिन आमदनी के सीमित सबूतों के साथ भी ऋण के लिए तुरंत मंजूरी पा सकते हैं।
    जोधपुर में आवास ऋण को तुरंत मंजूरी की योजना के बारे में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनिरुद्ध कमानी ने बतायाए आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में हम लोगों को उनकी मालिकी के घरों की खरीदारी का सपना पूरा करने के लिए मदद करते हैं। जोधपुर में तुरंत मंजूरी की योजना में हम उन ग्राहकों को लाभ प्रदान करना चाहते हैं जिनके पास सभी आवश्यक कागजात हैं। साथ ही जो ऋण के लिए पात्र भी हैं। देश के हर हिस्से में बढ़ती हुई हमारी ग्राहक संख्या को डिजिटल सेवाएं सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारा विशाल शाखा नेटवर्क प्रयासशील है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में आवास ऋणों पर कई लाभ दिए जाते हैं। ग्राहकों पर घर जाकर ऋ ण प्रक्रिया को पूरा करने से लेकर कम से कम कागजातों तक कई सुविधाओं का लाभ लेकर ग्राहक शहर में या ग्राम पंचायत सीमाओं के भीतर अपनी मालिकी के घर का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भी लाभ मिल सकते हैं। यह कमजोर आय वर्ग, ईडब्ल्यूएस लोअर इनकम ग्रुप एलआईजी और मध्यम आय वर्ग को मिलने वाली क्रेेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम, ब्याज सब्सिडी है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 2.67 लाख रुपयों तक की सब्सिडी मिल सकती है। 3 लाख रुपयों से 5 करोड़ रुपयों तक के ऋण मुहैया करने वाली आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ऑफिस की जगह लेने या वर्तमान व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बंधक ऋ ण भी देती है।
  • डीए की घोषणा नहीं करने पर जताया विरोध
    जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एसएम) की बैठक जलदाय विभाग रिक्तिया भैरूजी चौराया पर राज्य सरकार द्वारा डीए की घोषणा नहीं करने के विरोध में रखी गई जिसमें बडी संख्या में राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
    महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीए की घोषणा करने के बावजूद भी राज्य सरकार ने डीए की घोषणा नहीं की है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है तथा राज्य सरकार लाखों रुपए ब्याज के रूप में कमाकर कार्मिकों का आर्थिक शोषण कर रही है।
    बोहरा ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण 2800 पे बैंड से 3600 पे बैंड के आदेश 1.7.13 से किए गए लेकिन वर्तमान में 31.10.17 को गलत आदेश जारी कर कर्मचारियों से पुन: रिकवरी कर आर्थिक नुकसान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों के लिए शीघ्र डीए की घोषणा करें एवं अनाधिकृत रूप से हो रही रिकवरी पर रोक लगाई जाए ताकि पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। इनके विरोध में कर्मचारी 30.12.19 को काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट करेंगे।
    बैठक में शांता जोशी, राजू बोहरा, अक्षय दाधीच, डगरनाथ, नंदकिशोर बोहरा, नरेंद्र व्यास, भंवरलाल प्रजापत, हरनारायण दाधीच, मदन शर्मा, दयाराम प्रजापत, नीलकंठ, अरूण व्यास, अश्वनी, ओमप्रकाश पुरोहित, विष्णु प्रकाश, श्याम सुंदर, चंद्रप्रकाश सोनी, शुगन, सुरेंद्र पुरोहित, ललित सहित बडी संख्या में महासंघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
  • वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से
    जोधपुर। वैष्णव मारुति क्लब के तत्वावधान में वैष्णव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से न्यू रेलवे मैदान पर खेली जाएगी। आयोजनकर्ता लवजीत वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज की 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें जेके एंटरप्राइजेज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के पास एवं ममता मैचिंग सेंटर महामंदिर पर अपनी प्रविष्टियां 8 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के सभी मैच 20- 20 ओवर के होंगे, प्रतियोगिता में रंगीन पोशाक आयोजकों द्वारा दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं।
  • अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 1 से
    जोधपुर। फाल्कन क्लब के तत्वावधान में पांचवीं अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट कप 1 जनवरी से वीरू क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगा। टी-20 पैटर्न पर नाक आऊट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में किमायती कंपनी की बॉल आयोजकों की ओर से दी जायेगी। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 28 दिसम्बर तक न्यू ईगल स्पोर्ट्स जुगलजी के पास या फाल्कन क्लब के पास जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में फाईनल खेलने वाली दोनो टीमों को रंगीन टी-शर्टस दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच के मैन आफ मैच, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर के ईनाम दाव पर होंगे।
  • बैडमिंटन प्रतियोगिता 29 को
    जोधपुर। नैनू बैडमिंटन अकैडमी ईदगाह के तत्वावधान में एक दिवसीय मास्टर एवं वरिष्ठ मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता 29 दिसंबर को द्रोणा बैडमिंटन अकेडमी आदर्श विद्या मंदिर में खेली जाएगी।
    एकेडमी के सचिव महबूब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 साल युगल, 45 साल युगल, 55 साल एकल, 40 साल पुरुष तथा कोई भी उम्र की महिला मिक्स युगल मैच खेल सकेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी 27 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टियां अमर स्पोर्ट्स पर जमा करवा सकते हैं।
  • प्रोफेसर भूतड़ा का अभिनंदन आज शाम
    जोधपुर। साहित्यिक संस्था सरोकार द्वारा शिक्षाविद् और भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर (डॉ.) महावीर प्रसाद भूतड़ा का अभिनंदन समारोह 27 दिसम्बर की सायं 5 बजे सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
    सरोकार के सचिव बृजेश अम्बर ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. भूतड़ा द्वारा योग पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण भी किया जायेगा। प्रसिद्ध शायर एवं आलोचक शीन काफ निजाम की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे होंगे। कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एलएन हर्ष तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ललित बोहरा विशिष्ट अतिथि होंगे।
  • प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
    जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलेक्टर) प्रकाश राजपुरोहित ने जिले की पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों व चुनाव सुचारू सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अनुभाग स्थापित कर उनके प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलेक्टर प्रथम) मदनलाल नेहरा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग कार्य व चुनाव सम्बन्धी बैठकों के आयोजन के लिए अतिरिक्त कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा को प्रभारी अधिकारी व एडीएम द्वितीय महिपाल कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आरओ प्रकोष्ठ एवं एआरओ के रूप में कार्य के लिए एडीएम द्वितीय महिपाल कुमार प्रभारी अधिकारी व उपायुक्त मुख्यालय नगर निगम श्रीमती आकांक्षा बैरवा सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान एवं मतगणना दलों का गठन एवं नियुक्ति संबंधी कार्य व दलों की रवानगी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इन्द्रजीत यादव को प्रभारी अधिकारी व तकनीकी निदेशक एनआईसी हनुमानसिंह गहलोत व अधिशाषी अभियंता जिला परिषद अखिल तायल सहायक प्रभारी अधिकारी, सभी सामान्य व्यवस्थाओं व मतदान सामग्री संग्रहण के लिए आयुक्त जेडीए मेघराजसिंह रतनू को प्रभारी अधिकारी व उपायुक्त नगर निगम अनुराग भार्गव, उपायुक्त जेडीए ओ.पी. विश्नोई, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजकुमार माथुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, वाहन अधिग्रहण, आवंटन, पीओएल व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम) श्रीमती सीमा कविया को प्रभारी अधिकारी व आरटीओ रामनारायण बडग़ूर्जर, डीटीओ राजेन्द्र कुमार डांगा व मुख्य लेखाधिकारी जेडीए तरूण कुमार कोहली को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान, मतगणना दलों, एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण व मतगणना अभिकर्ताओं के प्रार्थना पत्र प्राप्त कर पास जारी करने के लिए एनएलयू रजिस्ट्रार सोहनलाल शर्मा प्रभारी अधिकारी व कुलसचिव आयुर्वेद विश्वविद्यालय अरूण पुरोहित व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (विधि माध्यमिक) ओमसिंह राजपुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी, रूट चार्ट चैक पोस्ट एवं जोन निर्धारण व नक्शे तैयार करने के लिए अतिरिक्त कलेक्टर शहर तृतीय अंजुम ताहिर समा प्रभारी अधिकारी व सभी सम्बन्धित तहसीलदार सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।आदेश के अनुसार केन्द्रीय भण्डार, मतदान सामग्री स्टोर वितरण व प्राप्ति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार एवं सहायक भूप्रबन्ध अधिकारी चैनसिंह चाम्पावत सहायक प्रभारी अधिकारी, ईवीएम तैयारी जांच व भण्डारण व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी हनुमानसिंह गहलोत व अधिशाषी अभियंता मनरेगा सोहन शर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी, डाक मत पत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सचिव जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुकेश चौधरी प्रभारी अधिकारी व उपायुक्त जेडीए अनिल पूनिया सहायक प्रभारी अधिकारी, पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्था के लिए डीएसओ प्रथम प्रभारी अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी डीएसओ ओ.पी. हर्ष व ओ.पी. पूनिया सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी प्रकार निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए अतिरिक्त कलेक्टर शहर तृतीय अंजुम ताहिर समा प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार भूप्रबन्ध कार्यालय गोपीकिशन पालीवाल व सम्बन्धित तहसीलदार निर्वाचन क्षेत्रानुसार सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।आदेशानुसार सील्ड अनसील्ड रेकॉर्ड प्राप्त करने, मतपत्र मुद्रण, मतदान दलां को ईवीएम वितरण एवं ईवीएम का संग्रहण, सील्ड एवं अनसील्ड रिकॉर्ड को डबल लॉक में रखवाने व लेखा सम्बन्धी समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कोषाधिकारी (शहर) संदीप सांदू प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त कोषाधिकारी (शहर) कैलाशचन्द्र नाडोला, लेखाधिकारी तकनीकी शिक्षा रतनसिंह, एएओ प्रथम वाणिज्यकर श्रीकिशन परिहार, वाणिज्यकर विभाग के देवेन्द्रराज मेहता सहायक प्रभारी अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की सुविधा व सूचना उपलब्ध करवाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी उदय भानू चारण प्रभारी अधिकारी व डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर जगदीश हठीला, एससीटीओ संजय विश्नोई, एससीटीओ मुकेश गर्ग सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
    आदेशानुसार मतदान दलों, मतगणना दलों, एरिया, सेक्टर जोनल मजिस्टेऊट यात्रा भत्ते व अन्य भुगतान के लिए कोषाधिकारी ग्रामीण मांगीलाल चौधरी प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त कोषाधिकारी ग्रामीण हरिगोपाल राठौड़ व उपनिदेशक स्थानीय निधि अंकेषण विभाग मेवालाल बलान सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा सम्बन्धी कार्य के लिए भूजल विभाग के उमेशचन्द खींवसरा प्रभारी अधिकारी व सहायक लेखाधिकारी सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय भंवरसिंह राजपुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था व सूचना प्राप्त कर प्रेषित करने के लिए सहायक भूप्रबंध अधिकारी श्रीमती अदिति पुरोहित प्रभारी अधिकारी व उप पंजीयक द्वितीय रोहित कुमार व उपायुक्त नगर निगम स्वरूपसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी, आवास व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार (भू.अ.) हनुमानराम चौधरी सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन सम्बन्धी समस्त डाक के प्रकोष्ठ के लिए उप पंजीयक मिश्रीलाल झंवर प्रभारी अधिकारी व नायब तहसीलदार मदनलाल चौधरी सहायक प्रभारी अधिकारी, सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना का संकलन व सम्प्रेषण के लिए उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी मोहनराम पंवार प्रभारी अधिकारी व सांख्यिकी अधिकारी संजय जैन व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हुक्मीचंद लखारा सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। आदेशानुसार सांख्यिकी सूचनाओं का संकलन एवं कम्प्यूटीकरण एवं प्रेषण के लिए वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी एचएस गहलोत प्रभारी अधिकारी व जिला आयोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव संबंधी समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापनों का संकलन आदि कार्य के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रमोद सिंघल प्रभारी अधिकारी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती साक्षी पुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाऐं, मतदाता सूचियों की तैयारी, कानून व्यवस्था, कार्य के लिए सम्पर्क सम्बन्धित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने व राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशों की पालना कराने के लिए पंचायत समिति क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रभारी अधिकारी व सम्बन्धित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button