विंटर वंडरलैंड कैंप में बच्चों ने की मस्ती
जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय विंटर वण्डरलैंड कैंप का आयोजन किया गया।प्राचार्य श्रीमती स्वाति मेहता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आपसी तालमेल बैठाना, टीम बॉडिंग, केयरिंग एवं शेयरिंग सिखाने में मदद मिलती है। एरोबिक्स एवं जुम्बा से शुरू हुए कार्यक्रम में बाउंसी एयर, हर्डल रेस, कुर्सी रेस, ट्रेजऱ हंट, मैजिक शो, पपेट शो, केमल राइडिंग के अलावा बच्चों ने हॉरर हाउस को एंजॉय किया। कैंप फायरिंग के साथ ही डीजे पार्टी में सेन्टा क्लॉज ने बच्चों को टॉफियां व गिफ्ट्स दिए। उनकी इच्छाओं को जानने के बाद सेन्टा ने विद्यार्थियों से आने वाले नववर्ष में अनुशासित रहने का वचन लिया। सह-सचिव श्रीमती रचना कानूंगा ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंत में प्राचार्य श्रीमती स्वाति मेहता आभार जताया।