चाय की चुस्कियों से किया नववर्ष का स्वागत
जोधपुर। शहर के जाने-माने उद्योगपतियों द्वारा निर्मित टी क्लब के सदस्यों ने इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक ढाबे पर कुछ अलग अंदाज में नव वर्ष का स्वागत किया।
क्लब के विनय कवाड ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्लब के टी ग्रुप ने नव वर्ष की सुबह रिश्तों में गरमाहट लाने के लिए हल्दी की गोठ से हाथ पीले किए। इसके बाद सभी दोस्त चाय पीने की फरमाइश पर एक साथ चाय की थड़ी पर पहुंचे और हंसी, ठहाकों व चाय की चुस्की के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर प्रदीप छाजेड, निर्मल बोहरा, मंजूर अली, विक्की शर्मा, राधेश्याम चौधरी, सुधीर भंसाली, अशोक माहेश्वरी व रितेश आंचलिया मौजूद