शिविर में सैकड़ों रोगी लाभांवित
जोधपुर। शिवसेना राजस्थान पीपाड़ गांव इकाई के अध्यक्ष देवराज के नेतृत्व में रिया सेठा री गांव में आंखों का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया।
जोधपुर पीपाड़ इकाई के संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिवसेना राजस्थान की पीपाड़ इकाई द्वारा रिया सेठा री ग्राम में आंखों का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल पंवार, जिला महामंत्री मुकेश सोलंकी, मीडिया प्रभारी उम्मेदसिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंघवी, जिला प्रभारी विनोद डाबी सहित कईं शिवसैनिक उपस्थित थे। शिविर में सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।