सूर्यनगरी के सौन्दर्यकरण में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए छात्र-छात्राओं ने
जोधपुर । सूर्यनगरी के सौन्दर्यकरण में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए अपने हुनर से जीवन में शिक्षा के महत्व का संदेश देते हुए राजकीय पाॅलटेक्निक महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वैच्छिक भावनाओं से शहर के प्राचीनतम एवं एतिहासिक राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर की दीवारों को वाॅल पेन्टिग सौन्दर्यकरण से निखार देते हुए बेजान पड़ी दीवारों को जीवन्त कर दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मजाहिर सुल्तान ज़ई ने कहा कि राजकीय पाॅलटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में जेबा नाज़, मनीष सांखला, सायमा, मयंक, रोहित, कोमल, परणीति, वरूण, जागृति, प्रिया, यज्ञा, असफा नईम, महक, निजाम, निखिल व मयंक सोंलकी द्वारा मानव जीवन में शिक्षा के महत्व का संदेश देते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, पाॅवर आॅफ एज्यूकेशन, पाॅवर आॅफ स्पोटर्स, संगीत, नृत्य, कला, पौराणिक पुरातत्व, स्थापत्य कला, संस्कृति, धरोहर आदि विषयों पर आधारित वाॅल पेन्टिंग सौन्दर्यकरण से राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर की दीवारों को जीवन्त प्रदर्शन के लिये तैयार किया गया।
प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि जोधपुर शहर के सौन्दर्यकरण में अपनी महती भुमिका निभाते हुए हुनरमंद राजकीय पाॅलटेक्निक महिला महाविद्यालय के यह छात्र-छात्राएं पूर्व में ओलम्पिक रोड खतरनाक पुलिया, रातानाडा रेलवे काॅलोनी की दीवारों सहित जोधपुर की कई महत्वपणर््ूा स्थानों को वाॅल पेन्टिग सौन्दर्यकरण से शहरवासियों सहित बाहर से आने वाले सैलानियों को अपनी कला से अभिभूत कर दिया है। वाॅल पेन्टिग सौन्दर्यकरण विद्यालय प्रांगण में आने वाले अधिकारियों, अभिभावकों, आम नागरिकों व छात्रों को अपनी ओर सम्मोहित कर रूकने को मजबूर कर देती है। वाॅल पेन्टिग सौन्दर्यकरण कार्य में स्थानीय विद्यालय के छात्रों व विद्यालय के स्टाॅफ अकमल नईम, कमल व्यास, धनश्यामलाल चैहान सहित शौकत अली लोहिया का सहयोग सराहनीय रहा।