जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ की बैठक संपन्न
जोधपुर। श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन पावटा स्थित हनवंत गार्डन में हुआ।
सहसचिव सुनील झंवर ने बताया कि व्यापार संघ की साधारण सभा संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र धारीवाल के अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभा में व्यापारियों को वार्षिक रिपोर्ट महासचिव पारसमल बागरेचा ने पेश कर वार्षिक लेखा-झोखे का ब्यौरा दिया। साथ ही व्यापारियों को आ रही समस्याओ के निराकरण के सुझाव लिए गए। इस मौके व्यापारियों को संघ अध्यक्ष धारीवाल ने कहा कि आज हमारे संघ का नाम प्रदेश नही अपितु पूरे भारत मे है की जोधपुर शहर का व्यापारी मण्डल संघ मजबूत है यह सब आपके सहयोग के साथ विश्वास से ही संभव हो पाया। संघ का निर्णय व मजबूती ही सर्वोपरि है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमराव मल चौपड़ा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मनिहार, सहसचिव अजय मेहता के साथ प्रबुद्ध व्यापारी जोहरी मल चौपड़ा, हरीश पुरोहित, घनश्याम चांडक, जिनेन्द्र जैन ने अपने विचार रखे। व्यस्थापक लखपत बोहरा, ओमप्रकाश चौपडा, राकेश धारीवाल, अरुण मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।