हस्तशिल्पियों-दस्तकारों को आर्टिजन कार्ड वितरित
जोधपुर। लघु उद्योग भारती जोधपुर महानगर महिला इकाई द्वारा हस्तशिल्पियों/दस्तकारों को आर्टिजन कार्ड वितरण कार्यक्रम लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक एलएल पालीवाल, किरण वी एन कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार जोधपुर एवं ईपीसीएच के प्रतिनिधिी गोपाल शर्मा के सानिध्य मे लघु उद्योग भारती भवन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में घनश्याम ओझा ने हस्तशिल्पियों-दस्तकारों को आर्टिजन कार्ड की महता बताई और कहा कि आर्टिजन कार्ड धारक दस्तकार अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न फेयरों मे रियायती दरों पर अपनी स्टॉलें आरक्षित करवा मेलों मे भाग ले सकते है।महाप्रबंधक एलएल पालीवाल ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाअेां की जानकारी देकर दस्तकारों को मिलने वाली विभिन्न सरकारी सुविधाओं के बारे मे विस्तार से बताया। महिला इकाई अध्यक्ष मीनू दूगड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिला इकाई द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे जिससे महिला उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष स्वाति शर्मा, कोषाध्यक्ष मोना हरवानी, निवर्तमान अध्यक्ष मंजू सारस्वत, अल्का शर्मा,अरूणा राठी, इन्दुबाला अग्रवाल, बिन्दू जैन, गुरूप्रेक्षा वाणी, रेखा मोघे, वंदिता जैन इत्यादि अनेक महिला उद्यमीगण उपस्थित रहे।