यातयात नियम पालना की शपथ दिलाई
जोधपुर। सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा सेमिनार का आयोजन कर आम जन को यातायात के नियम बता कर यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई गई।संस्थान संरक्षक डॉ. नगेन्द्र शर्मा व अध्यक्ष रजत गौड़ ने कहा कि हम उन पालकों को संदेश देना चाहते है जो नाबालिग बच्चों को गाड़ी सौंप देते हैं कि ऐसी गलती ना करें। संस्थान का उद्देश्य लोगों को मानव जीवन के मूल्यों को समझाने एवं यातायात की नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, ओवर टेक, मोबाइल पर बात न करने, बाइक पर तीन सवारी न बिठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने इत्यादि यातायात नियमों का महत्व समझे और आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। ट्रेफिक नियमों का पालन करें। बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित रखें। राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी व प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने आम जन को सडक़ सुरक्षा की शपथ आम जन को दिलाई। बृजेश शर्मा व अनिल कछवाहा ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करने से आप स्वंय सुरक्षित रहेंगे। इससे आपकी की जान के साथ समय की भी बचत होगी। आप ट्रॉफिक नियमों का पालन करेंगे तो रास्ते में आपको कोई अड़चन नहीं होगी, आप समय से अपने घर अपने परिवार के पास बिना किसी बाधा/परेशानी के पहुंच जाएगें। इस अवसर पर सुमेरराम कछवाहा, सुनील सियाग, जितेंद्र कुमार, लिखमाराम पंवार, शुभम गौड़, सोहन पटेल सहित कई पदाधिकारी व आम जन मौजूद थे।