शाह होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

गणतंत्र दिवस के समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे

जोधपुर। राजस्थान पुलिस सेवा उत्कृष्ठ सेवा के लिए जोधपुर कमिश्नरेट कार्यालय में कार्यरत कानिस्टेबल तारक शाह राष्ट्रपति पुलिस पदक का सम्मान लेने के लिए जयपुर रवाना हुए। उनको गणतंत्र दिवस के समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे। शाह को समय समय पर उत्कृष्ठ कार्य के लिए विभाग की ओर से विभिन्न सम्मान मिल चुके हैं। विभिन्न थानों में पदस्थापन के दौरान लूट, चोरी, हत्याआंे जैसे गम्भीर अपराधांे के अपराधियों को पकड़ने मंे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा वर्तमाना मे लाईसेंसिंग शाखा में पद स्थापन के दौरान लम्बित प्रकरणों का निस्तारण लगन व मेहनत से करने पर इनको राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। लम्बित प्रकरणों को निस्तारण एवं चोरी, लूट, हत्या, मादक पदार्थों जैसे गम्भीर अपराधों के अनुसंधान ये हमेशा सराहनीय भूमिका निभाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button