बाल बसेरा को दो वॉशिंग मशीन भेंट की
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन ने बाल बसेरा को दो वॉशिंग मशीन भेंट की है। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष विनय कोठारी ने रोटरी क्लब ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि के साथ बाल बसेरा का दौरा किया। उन्होंने क्लब के अनुरोध पर बाल बसेरा को दो वॉशिंग मशीन भेंट की। इस दौरान बाल बसेरा की तरफ से प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन द्वारा बाल बसेरा के बच्चों में स्वच्छता की अच्छी आदतों को बढ़ाने के लिए यह एक छोटा सा कदम होगा।