लोक संस्कृति के रंग के साथ दिया एकता का संदेश
जोधपुर। सेन्ट्रल एकेडमी रातानाडा शाखा में ग्रेजयूएशन एवं ग्रांड पेरेंट्स डे समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेविका सुशीला बोहरा, संस्था चेयरपर्सन पद्मा मिश्रा, एकेडमिक सलाहकार पल्लवी मिश्रा सहित विभिन्न शाखाओं की प्रधानाचार्य मौजूद थे। कार्यकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में पेड़ व जल संरक्षण, बड़ों का आदर करना, प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा लोक संस्कृति के रंग के साथ एकता का संदेश दिया। समारोह में ग्रांड पैरेंटस को शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने उत्साह के साथ शिरकत की। अत: में प्रधानाचार्य सुनीता राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।