विनायकिया नाकोड़ा महाग्रंथ प्रचार के लिए महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे
जोधपुर। श्री नाकोडा पाश्र्व भैरवदेव की महिमा को जन-जन से साक्षात्कार कराने की भावना से मैं हूं ना? महाग्रंथ प्रकार्शनार्थ की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया जोधपुर से 5 फरवरी को प्रस्थान कर महाराष्ट्र का भ्रमण करेंगे।
श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति प्रचारक आलोक पारख ने बताया कि विनायकिया महाराष्ट्र के औरंगाबाद, पूना आदि कई स्थानों का दौरा करते हुए प्रकार्शनाथ मैं हूं ना महाग्रंथ के बारे में वहां के श्रद्धालु भक्तों को विस्तार से जानकारी देंगे। मैं हूं ना? प्रकाशित महाग्रंथ की विशेष जानकारी देते हुए धनराज विनायकिया ने कहा कि इस ग्रंथ में नाकोड़ा तीर्थ के प्राचीन एवं अर्वाचीन इतिहास भक्तों के चमत्कारी समवशरण आदि को पठनीय बनाया गया है।