कोरोना वायरस को लेकर जोधपुर मुस्तैद
जोधपुर। नोवेल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जोधपुर जिला पूरी तरह सक्रिय व मुस्तैद है। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बीसीएमओ, पीएमओ, सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारियों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डॉ. मण्डा ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में चीन से आने वाले यात्रियों की सूचना संकलित कर संदिग्ध होने पर सबसे पहले जिला स्तर सूचना देंगे। साथ ही उन संदिग्ध मरीजो की जांच व स्क्रीनिंग कर लक्षणो के आधार पर तय करना है कि संदिग्ध मरीज को घर या अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखना है। साथ डॉ. मण्डा ने कहा कि जिले भर में मौजूद रैपिड रेस्पोंश दल पूरी तरह मुस्तैद रहकर किसी भी संदिग्ध की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करे। उन्होंने 15 जनवरी के बाद चीन की यात्रा करने वाले लोगो की विशेषकर एयरपोर्ट पर सरकार द्वारा स्क्रीनिंग शुरू करने से पहले भारत आने वाले लोगो की स्क्रीनिंग अवश्य करना सुनिश्चित करने के निर्देशन दिये। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता को लेकर निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जो आईईसी मैटैरियल का डिजाइन तैयार किया गया है, उसके बैनर बनवाकर सार्वजनिक स्थलों पर लगवाएं ताकि आमजन को इसके बारे में पूर्ण जानकारी मिल सके। साथ ही वीसी में मथुरादास माथुर अस्पताल के माक्रोबियोलॉजी विभाग के डॉ. पी. के. खत्री ने बताया कि किस प्रकार संदिग्ध मरीजो के ब्लड सैम्पल लेने है, और चीन के वुहान शहर से आने वाले यात्रियों के कोरोना वायरस की जांच हेतु सैम्पल अवश्य लेकर एसएमएस अस्पताल जयपुर में भेजने है। साथ ही उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजो की जांच व सैम्पल लेते समय स्वास्थ्य दल के कार्मिकों को पीपीई किट पहनकर सुरक्षित जांच व उपचार ही करना है। इस दौरान एन-95 मास्क पहना अधिक प्रभावी रहता है। कोरोना वायरस के लक्षण डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस से अगर कोई पीडि़त हो जाता है तो उसे सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत होती है। कोरोना वायरस की वजह से रेस्पायरेटरी सिस्टम में इंफेक्शन होता है जो कि एक आदमी से दूसरे आदमी में संक्रमित होता होने का खतरा रहता है। कोरोना वायरस की वजह से कई तरह के निमोनिया भी हो सकते हैं। सर्दी, खांसी, नाक बहना, और सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण होने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से जांच व परामर्श ले। अगर आप 15 जनवरी 2020 के बाद चीन से यात्रा करके लौटे है या किसी कोरोना वायरस पीडि़त मरीज के संपर्क में आये है, और इस प्रकार के लक्षण पाए जाने पर आगामी 14 दिन तक सीमित संपर्क रखे और एकांत में रहे। खांसते व छींकते समय पर टिशू पेपर व रुमाल का इस्तेमाल करे। नियमित रूप से साबुन व साफ पानी से हाथ धोए।
सहयोग की अपील की
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट सोसायटी के साथ एक समन्वय बैठक कर कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा व डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने उपस्थित होटल प्रतिनिधियों को बताया कि होटल में चीन से आने वाले यात्रियों की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को दे, और आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में भी जागरूक करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही होटल के काउंटर के आसपास कोरोना वायरस की जागरूकता हेतु आईईसी करने की बात कही। इस अवसर पर जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट सोसाइटी के अध्यक्ष जे एम बूब, डाटा मैनेजर प्रकाश वैष्णव, जिला आईईसी मोहन मेहरिया सहित होटल प्रतिनिधि शामिल हुए।