जीवन में सफलता के लिए बड़ों का सम्मान जरूरी
जोधपुर। सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय पाल शाखा में कक्षा प्रेप का ग्रेज्युएशन डे एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए ग्रांड पेरेन्ट्स डे का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती डॉ. सरस्वती श्रीमाली तथा पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोथरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्राचार्या श्रीमती ममता झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अच्छे भविष्य हेतु बचपन की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए अच्छी आदतें एवं नैतिक मुल्यों की अहम भूमिका होती है। इनको विकसित करने में दादा-दादी एवं नाना-नानी नींव के पत्थर की भूमिका निभाते हैं। इस मौके विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की नृत्यमयी प्रस्तुति दी। वहीं ग्रांड पेरेन्ट्स डे पर स्वागत गीत, समूह नृत्य, समूह गान, नृत्यमयी लघुनाटिका, नर्सरी के बच्चों ने सीजन डांस, फिट इंडिया के तहत योगा, कराटे एवं स्केटिंग का प्रदर्शन किया। उमंग माथुर ने स्वरचित कविता ‘दादा-दादी’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। अंत में मुख्य अतिथि जस्टिस व्यास ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़ों का आदर-सम्मान करना चाहिए।