ग्रेज्युएशन विथ ग्रेट ग्रांड पेरेंट्स डे मनाया
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी कुड़ी प्रांगण में ग्रेजुएटिंग विद ग्रान्ड पेरेन्टस डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नन्हे मुन्नों ने सरस्वती वंदना, वेलकम नृत्य, गरबा, बादल पर पांव, कार्निवल, पेरेंट्स नृत्य, नृत्य, गायन, नाटक तथा मार्शल आर्ट सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि डॉ. वीणा मून्दड़ा, एकेडमिक गर्वनर श्रीमती अरूण उपाध्याय, एकेडमिक एडवाइजऱ श्रीमती पल्लवी मिश्रा, श्रीमती नम्रता मिश्रा एवं विभिन्न शाखाओं की प्रधानाचार्या उपस्थित थी। प्रधानाचार्या डॉ. वन्दना माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।