विधिक योजनाओं का प्रचार किया
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण जोधपुर महानगर की ओर से पैनल अधिवक्ता संजीव व्यास व घनश्याम सारस्वत ने मोबाइल वैन के जरिये विधिक व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश अनुसार 17 फरवरी तक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आमजन में विधिक जानकारियों के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार के लिए अधिवक्तागण को सहमति के अनुसार प्रोबोने के रूप में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में मंडोर पंचायत समिति एवं उसके अधीन ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार के लिए अधिवक्ता संजीव व्यास, घनश्याम सारस्वत और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील वर्मा, यादवेंद्र पाल मालिक और श्रवण सिंह द्वारा कैम्प लगाकर पीडि़त प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह रोकथाम, लोक अदालत, भारत के संविधान, खुले बोरवेल एवं कुओं पर नियंत्रण करने और बालको व बालिकाओं के विधिक अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही हेल्प लाइन नम्बर 15100 व चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की भी जानकारी दी गई। अधिवक्ता घनश्याम सारस्वत द्वारा जाजीवाल कुतड़ी और जाजीवाल विश्नोइयां में कैम्प किया गया जिसमें अध्यापक इंदु ओझा, निशा शर्मा, परमेश्वरी विमला, विधि विद्यार्थी प्रदीप द्वारा भी कानूनी जानकारी दी गई।