रेलवे देगा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नौकरी, 19 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
जोधपुर। रेलवे फिर सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को नौकरी देगा। स्टाफ की कमी से जूझ रहे रेलवे को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राहत देते हुए रिटायर्ड कर्मचारियों को पुन: काम पर लेने के आदेश दिए हैं। इससे रेलवे बोर्ड ने 65 वर्ष तक के पूर्व रेलकर्मियों को पुन: सेवा में लेने के लिए आवेदन करने का रास्ता खोल दिया है। जहां पहले इस योजना की अवधि 1दिसम्बर 2019 थी, अब उसको बढ़ाकर 1 दिसम्बर 2020 तक कर दिया गया है। पुन:नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त रेलकर्मी 19 फरवरी शाम5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। जोधपुर रेल मण्डल में विभिन्न 10 विभागों में109 कर्मचारियों को पुन:नियुक्ति दी जाएगी। मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को अपने-अपने मण्डलों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए अधिकृत किया गया है। इसके तहत देशभर में नियुक्तियां होंगी। आदेश के तहत रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी पुन: नियुक्ति के बाद अधिकतम 65 वर्ष तक की उम्र तक नौकरी कर पाएंगे। इसके अलावा अगर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से नए कर्मचारी की नियुक्ति हो जाती है तो तुरन्त प्रभाव से नियुक्त रिटायर्ड कर्मचारी की सेवाएं समाप्त मानी जाएंगी। ‘लार्जेस’ में लाभान्वित नहीं कर पाएंगे आवेदन योजना में रेलवे की सेफ्टी कैटेगरी में लिब्रलाइज्ड एक्टिव रिटायरमेंट स्कीम फोर गारंटीड एम्प्लॉयमेंट फोर सेफ्टी स्टाफ ‘लार्जेस’ योजना में लाभान्वित कर्मचारी आवेदन नहीं कर पाएंगे। लार्जेस योजना में 1800 ग्रेड पे कैटेगरी वाले कर्मचारी, जिनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों को नौकरी दी गई है, आवेदन नहीं कर पाएंगे। 1 दिसम्बर 2020 तक योजना योजना 1 दिसम्बर 2020 तक वैध होगी। इस समयावधि में सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर रेलवे में विभिन्न पदों की रिक्तियों की अनुसार नौकरी कर पाएंगे। योजना के अनुसार, नियुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी के अंतिम वेतन में से वर्तमान पेंशन राशि घटाकर जो अंतर होगा, वह परिलाभ के रूप में दिया जाएगा।