ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारत को लगाना होगा दम

सिडनी ।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  को अपना पहला ही मैच चार बार की टी-20 विश्व चैम्पियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया यहां अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी जीतने का ख्वाब लेकर आई है। वह टी-20 विश्वकप  के अपने पहले मैच में शुक्रवार को उतरेगी। विश्व कप से पहले भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी। लीग मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक मैच जीता और इतना ही गंवाया था। फाइनल में भारत की चुनौती ऑस्ट्रेलिया ने थाम ली थी। भारत के खेल में निरंतरता दिखाई नहीं दी थी। अगर शुक्रवार को भारत को जीतना है तो उसकेक मध्य और निचले क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विश्व कप से पहले स्मृति मंधाना की दहाड़, टीम में ऊर्जा लेकर आई हैं युवा खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत को आना होगा फॉर्म में 16 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। टीम इंडिया को उम्मीद रहेगी कि वह शुक्रवार को भी वही प्रदर्शन दोहराएं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर का फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब है। उन्हें फॉर्म में लौटना होगा। गेंदबाजी में भारतीय टीम पूरी तरह से स्पिनरों पर निर्भर है। उसके पास शिखा पांडेय को छोड़कर कोई दूसरा अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है।

कोच को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्लूवी रमन को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी। 2018 टी-20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया था। उन्होंने कहा कि तब से लेकर अब तक हालात काफी बदले हैं। हमारे प्रदर्शन और बल्लेबाजों के रवैये में बदलाव आया है। अंतिम एकादश में अधिकतर मौकों पर अकेली तेज गेंदबाज होने वाली शिखा पांडेय ने कहा कि नई गेंद संभालने के कारण निश्चित तौर पर शुरुआती कामयाबी दिलाने की जिम्मेदारी उन पर है। वह इसी के बारे में सोच रही हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले छह ओवर में विकेट लेना चाहेंगे, क्योंकि बल्लेबाज इसी दौरान दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। रितिका ने खोला राज, रोहित को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के लिए बेटी से लेनी पड़ती है इजाजत

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडेय, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा, पूनम यादव और राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान) एरिन बर्न्स, निकोला कारे, एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, सोफी एम, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अन्नाबेल सदरलैंड, तायला वी और जार्जिया वेयरहैम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button