रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दी छात्राओं को विदाई
जोधपुर। अजीत कॉलोनी स्थित बादलचन्द सुगनकंवर चौरडिय़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारहवीं की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट में प्रियांशी दूबे मिस बादलचन्द, खुशबू मिस बादलचन्द रनर अप, मीनल मिस पोपूलर, पूजन मिस चार्मिंग तथा लवीना मिस इंटेलेक्चुएल चुनी गई। निर्णायक के रूप में सूचेता कानूंगा, स्वाति मेहता व दिव्या गहलोत उपस्थित थी। संचालन मधुबाला वर्मा व हेमन्त मेहता ने किया। अंत में कॉर्डिनेटर मीना शर्मा ने आभार व्यक्त किया।