वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के सामने रखा 290 का लक्ष्य
कोलंबो। श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI) के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जारी है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 289 रन बनाये हैं। वेस्टइंडीज ने पहला विकेट Ambris के रूप में खोया। Perera ने तीन रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाया। दूसरा विकेट Darren Bravo के रूप में गिरा। वे 39 रन के निजी स्कोर पर थे। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट प्रदीप ने गिराया। उन्होंने 41 रन के निजी स्कोर पर Roston Chase को बोल्ड आउट कर दिया। चौथा विकेट Pooran का गिरा। Udana की गेंद पर Karunaratne ने उनका कैच पकड़ा। चंडिका हथुरासिंघा ने कोच पद से हटाए जाने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मांगा 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना पांचवां विकेट Pollard के रुप में मेजबान टीम ने लिया। Udana की गेंद पर Sandakan ने कैच पकड़ा। Pollard टीम में 9 रन ही जोड़ सके। छठा विकेट Shai Hope का गिरा। उन्होंने 115 रन की अहम पारी खेली जबकि Holder रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यह वेस्टइंडीज का सातवां विकेट रहा। वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ियों की इस हरकत से आहत हैं टीम के पूर्व कप्तान, बताया शर्मनाक गौरतलब है कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बीते साल हुए वर्ल्ड कप में निराशानजक नजर आया था, लेकिन दोनों ही टीमों ने जोरदार वापसी की। वेस्टइंडीज के नए कप्तान किरोन पोलार्ड ने टीम को मजबूती दी। उन्होंने कप्तानी में बेहतर करके दिखाया, दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने हाल में सुधार दिखाया है। ये सीरीज बेहद शानदार हो सकती है। दोनों ही टीमें काफी दमदार नजर आ रही हैं। हालांकि श्रीलंका को घरेलू हालातों का फायदा होगा। इस सीरीज पर फैंस की नजरें टिकीं हैं।
श्रीलंका एकादश: दिमुथ करुणारत्ने (कैप्टन), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (डब्ल्यूके), कुसल मेंडिस,एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, थिसारा परेरा, वानेंदु हसरंगा, इसुरु उदाना,लाखन, संदाकन, नुवान प्रदीप
वेस्टइंडीज इलेवन: सुनील अंबरीस, शाई होप (wk),डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कैप्टन।), जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ,शेल्डन कॉटरेल