अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के बीच होगा मुकाबला

अक्सर फेस्टिवल्स पर बॉलीवुड फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलता हैं। अगले साल वेटेंटाइन डे पर भी तीन बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह स्थिति तब पैदा जब शुक्रवार को अजय ने साउथ फिल्म ‘कैथी’  के रीमेक की रिलीज की घोषणा की। दरअसल, अक्षय कुमार Akshay Kumar पहले ही अनाउंस कर चुके है कि वे अगले साल वेलेंटाइन डे पर अपनी फिल्म ‘अतरंग रे’  लेकर आएंगे। वहीं करण करण जौहर भी दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे   स्टारर फिल्म भी इस डेट पर रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं।

अजय ने खुद किया ऐलान
शुक्रवार को अजय ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वह साउथ की फिल्म कैथी का ‘रीमेक’ करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म 12 फरवरी, 2021 को रिलीज होगी।

‘अतरंगी रे’ का सबको है इंतजार
आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ इससे पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साउथ स्टार धनुष भी हैं। वहीं, सारा अली खान भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। ऐसे में यह फिल्म भी 2021 की उन फिल्मों में शामिल है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

सिद्धांत हैं लीड रोल में
उधर, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या पांडे शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। उन्होंने भी वेलेंटाइन डे का ही दिन अपनी फिल्म के लिए फिक्स किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मॉर्डन डेज की रोमांटिक कॉमेडी होगी जो रिलेशनशिन पर बेस्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button