बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, फिर फुटपाथ पर सो रहे की ली जान
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय के नजदीक गुरुवार देर रात एक बेकाबू ट्रक ने एक युवती सहित दो जनों की सांसें छीन ली। सड़क हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे की ओर से आ रहे ट्रक ने पहले तो स्कूटी सवार 2 लड़कियों की टक्कर मारी। फिर बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गया। ट्रक फुटपाथ पर सो रहे खानाबदोश व्यक्ति को कुचलता हुआ खम्भे से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक के भी टक्कर मारी। हादसे की सूचना पर विधायकपुरी थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची। घायल दोनों युवितयों को पीसीआर तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गई। वही ट्रक के नीचे फंसे फुटपाथी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में हरमाड़ा निवासी ममता की मौत हो गई और उसकी साथी नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति सुरेश को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पता चला है कि दोनों युवतियां नजदीक ही निजी कम्पनी में कार्य करती थी और घर जा रही थीं।