गनीमत थी नदी सूखी थी और बस में सवारी नहीं थी
जोधपुर। डम्पर की टक्कर लगने से अनियंत्रित स्लीपर बस शुक्रवार तडक़े बनाड़ रोड स्थित जोजरी नदी के पुल से नदी में पलट गई। बस खाली होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। मामूली चोटिल चालक बस से निकलकर गायब हो गया।पुलिस के अनुसार स्लीपर बस तडक़े ढाई-तीन बजे जोधपुर से बनाड़ की तरफ जा रही थी। बस में एक भी यात्री नहीं था। जोजरी नदी के पुल पर पहुंचने के दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर ने बस को चालक साइड में टक्कर मार दी। डम्पर से बचने के प्रयास में चालक ने बस साइड में करने की कोशिश की।
संकड़े पुल के साइड में दीवार व सुरक्षा इंतजाम न होने से बस पुल से उतरकर नदी में जा गिरी और पलट गई। चालक के मामूली चोट आई। वह किसी तरह बस से बाहर निकला और वहां से भाग निकला।रात्रि गश्त कर रही बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू करवाई। हाइड्रा क्रेन की मदद से शुक्रवार दोपहर बाद बस बाहर निकाली जा सकी। नदी में मामूली पानी होने व बस में यात्री न होने से बड़ा हादसा टल गया। थानाधिकारी अशोक आंजणा का कहना है कि चालक के सामने आने पर हादसे का कारण स्पष्ट हो सकेगा। चालक साइड से बस क्षतिग्रस्त है। इससे अंदेशा है कि किसी वाहन से टक्कर हुई है। सडक़ से संकड़ा है पुल जोजरी नदी पर बना पुल सडक़ से काफी संकड़ा है। पुल के दोनों तरफ क ी रोड चौड़ी है। जबकि पुल शुरू होते ही सडक़ संकड़ी हो जाती है। इस वजह से पुल पर कई हादसे हो चुके हैं। तीन-चार वर्ष पूर्व स्कूल की मिनी बस पुल से उतरकर नदी में गिर चुकी है। एक छात्र की मृत्यु हो गई थी। बनाड़ थाना पुलिस कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर पुल को दुरुस्त करने का आग्रह कर चुकी है, लेकिन पुल जस का तस है।