घर, समाज और देश की धुरी है महिलाएं: आलोक

जोधपुर। सामाजिक, पारिवारिक व आर्थिक प्रतिकूलता के बाद भी उन्होंने अपने लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ा। एक दृढ़ निश्चय के साथ ही उन्होंने ना केवल जीवन में सफलता हासिल की बल्कि दूसरों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण बनी। जीवन में कुछ ऐसी ही चुनिंदा सफल महिलाओं को आज वूमेन ऑफ ऑनर एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), डॉ. कामदार आई हास्पिटल, सीके बिरला अस्पताल, जयपुर तथा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में ऐसी ही प्रतिभावान 38 महिलाओं का सम्मान किया गया। जोधपुर में पहली बार हुए इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुधांशु मोहन मिश्र आलोक ने कहा कि महिलाएं घर, समाज और देश की धुरि है, इनके बिना विकास संभव नहीं है। हालांकि महिलाएं अपनी इच्छाओं का दमन करते हुए परिवार का पालन पोषण करती है, ऐसे में उनका दिल से आभार जताने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन कला में महिलाएं पारंगत होती है। बदलते परिदृश्य में देश की प्रगति में उनका योगदान बढता जा रहा है, जो हर्ष का सूचक है। इस अवसर पर सीके बिरला हॉस्पिटल के डॉ. संदीप जैन ने कैंसर और मोटापा पर पीपीटी के माध्यम से जागरूकता परिचर्चा की। समारोह में एडीसीपी निर्मला विश्नोई (आरपीएस) के जयपुर होने पर शक्ति टीम की महिला सदस्यों का सम्मान किया गया। इस मौके उन्होंने उपस्थित महिलाओं से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व आत्मविश्वास के साथ वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
इनका हुआ सम्माननेक्सेस पीआर की समन्वयक तथा कार्यक्रम संयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि समारोह में आरएएस अदिति पुरोहित, जेएनवीयू केएन हॉल की निदेशक प्रो. डॉ. कैलाश कौशल, कमला नगर अस्पताल की निदेशक डॉ. बीना गोयल, सेन्ट्रल एकेडमी की डायरेक्टर पल्लवी मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षाविद श्रीमती अयोध्या कुमारी गौड़, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड विजेता डॉ. मीना जांगिड, माउंट लिट्रा जी-स्कूल की निदेशिका शिल्पा बालरा, उम्मेद स्कूल की प्रिसिंपल एकता बालिया, मनवार डेजर्ट कैंप एंड रिसोर्ट की डायरेक्टर श्रीमती शैलजा सिंह राठौड, कॉर्पोरेट पोस्ट की सम्पादक श्रीमती टीना सुराणा, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पदमिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी, डॉ. अर्चना बिरला, महालक्ष्मी क्रिएशन की रजनी शर्मा, लेखिका डॉ. मनीषा डागा, शिक्षाविद्व अर्चना त्यागी, साहित्यकार डॉ. ऊषा जोशी, बच्छराज यूनिफॉर्म की डायरेक्टर पूजा जैन, पर्सनल्टी ग्रुमर डॉ. विपुला माथुर, विधि शिक्षक डॉ. सोनिया जैन, कन्टेट राइटर डॉ. श्वेता भारती, काउंसलर श्रीमती प्रियंका अरोडा, शैलजा पुरोहित, रूचि शर्मा, सलौनी जैन, श्रीमती मनीषा दवे, नियति लोढा, डॉ. पदमिनी विधि शाह, मीना व्यास तथा लता कच्छवाहा सहित विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली 38 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।  ये थे उपस्थित गणेश वन्दना के प्रांरभ हुए समारोह में लाइशा पुरोहित ने पैरोडी तथा डी-थ्री ग्रुप के गणपत, करण, अर्जुन गुर्जर, नितेश पंवार, शकुन, अनील, मुमल परिहार, निशांत गौड, गोविन्द शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। समारोह में रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मीड टाउन के अध्यक्ष पुनीत राव, एफएफओआई के आदर्श शर्मा, योगेश सहगल, आइसेक जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष लक्ष्य खन्ना के अलावा एसएफ सोनिक, आरती फोटो स्टूडियों से रिंकु, कनक साउन्ड से राहलु सिंह व अंश बैटरीज के प्रतिनिधि सहित शिक्षा, तकनीक, रंगमंच, खेल जगत तथा उम्मेद क्लब के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। संचालन आरजे राहुल ने किया। अंत में नेक्सेस पीआर के निदेशक कपिल श्रोत्रिय ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button