संसेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3000 और निफ्टी में 900 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली: गुरूवार का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा रहा। निफ्टी 32 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। 2 हफ्ते में निफ्टी का 12 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया है। सेंसेक्स 32,850 के नीचे फिसल गया है। वहीं, निफ्टी 9,600 के नीचे फिसल गया है। आपको बता दें कि संसेक्स 2 साल के निचले स्तर पर है। सभी सेक्टर इंडेक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर दिख रहे हैं। इतना ही नहीं BSE के 250 से ज्यादा स्टॉक्स LOWER CIRCUIT पर हैं।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला और बीएसई (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला ।11 बजे तक सेंसेक्स में 6.74 फीसदी टूट कर 33,290 पर आ गया. सेंसेक्स में 2,407 अंकों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स का हर शेयर लाल निशान पर दिखा। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, ओएनजीसी, टाइटन, एसबबीआई के शेयरों में दिखी। यहां रिलांयस में (-5.91 फीसदी), पावर ग्रीड में (-3.33 फीसदी), बजाज ऑटो में (-3.42 फीसदी), मारुति में (-3.96 फीसदी), बजाज फाइनेंस में (-5.72 फीसदी), टाटा स्टील में (-8.27 फीसदी), एक्सिस बैंक में (-6.85 फीसदी) गिरावट देखने को मिल रही।

यस बैंक के विवाद का लोगों ने कैसे उठाया फायदा, पांच दिनों में कमाए लाखों रुपए

सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। 26 मार्च 2018 के बाद निफ्टी 10,000 के नीचे चला गया है। आपको बता दें कि कल रात WHO द्वारा कोरोना वायरस को पैनडेमिक बताने के बाद से ग्लोबल मार्केट पर नेगेटिव असर पड़ा है। आपको बता दें कि कोरोना से अब तक करीब 4300 लोगों की मौत हुई है। ये वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल गया है। कल के कारोबार में Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow कल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था। Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे।

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान बंद, यस बैंक 35 फीसदी उछले, रिलायंस में रिकवरी

जहां एक ओर कोरोना से निपटने के लिए अमेरिका ने एक महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़ बाकी यूरोपीय देशों से यात्रा पर 1 महीने के लिए रोक लग दी है। वहीं कोरोना को लेकर भारत सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। संक्रमण इंफेक्शन रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं। पूरे देश में अब तक 62 मामले सामने आए हैं।

तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक संसेक्स 1873 और निफ्टी 566 गिर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button