खेलण दो गणगौर के प्रति महिलाओं में उत्साह
जोधपुर। रातानाडा स्थित होटल द फर्ऩ रेजीडेंसी एवं ब्यूटी प्रो द्वारा गणगौर के पर्व को और भी मजेदार बनाने के लिए 15 दिवसीय खेलन दो गणगौर कार्यक्रम का आयोजन होटल द फर्ऩ रेजीडेंसी में किया जा रहा है। आयोजक गीतांजली सोनी एव नीलम भूतड़ा ने बताया कि 26 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मज़ेदार गेम्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंताक्षरी, गणगौर की डीजे पार्टी, बेंतमार स्वाग, गंवर ईशर, गुड़ला डेकोरेशन, हाउजी, टैलेंट हंट और भी बहुत कुछ एक छत के नीचे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में भाग लेने लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही है सभी महिलाएं गणगौर की पूजा करने के लिए आमंत्रित है। इस मौके शिल्पा नेगी, मोहनसिंह, खेमसिंह, पुष्पा नवीन मित्तल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।